खूंटी (KHUNTI) : बड़ा ही सरसनीखेज मामला है, इसमें एक व्यक्ति ने हत्या को इस तरह से अंजाम दिया है कि जिसे सुनकर ही किसी की रूह कांप जाएगी. एक प्रेमी ने प्रेमिका का ऐसा गला घोंटा कि वह चर्चा करके विषय बन गया है. इतने गंदे तरीके से उसने अपनी प्रेमिका को मारा है कि लोग हैरत में पड़ गए हैं. यह मामला खूंटी जिले का है.
पहले प्रेम की इस दर्दनाक कहानी को विस्तार से जानिए
पिछले 24 नवंबर को एक युवती का कंकाल खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद हुआ. जिस स्थान से यह कंकाल बरामद हुआ वह भगवान पांज टोंगरी गांव पड़ता है. ग्रामीणों ने जब देखा कि एक कंकाल पड़ा हुआ है तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कंकाल के पास ही आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर युवती की पहचान हो पाई. उसकी मां से संपर्क किया गया फिर मोबाइल कॉल डिटेल से आगे अनुसंधान जारी रखा गया. युवती 24 साल की थी.
आधार कार्ड की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि यह युवती रांची की रहने वाली है. उसका नरेश भेंगरा नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. नरेश भेंगरा का ननिहाल उसी गांव में था जहां की यह लड़की थी. नरेश का आना-जाना लगा रहता था.
बाद में नरेश भेंगरा इस युवती को अपने गांव ले गया. लीव इन रिलेशन में दोनों की जिंदगी चल रही थी. पर जैसा होता है कि प्रेम का नशा धीरे-धीरे कम होते चला जाता है और विवाद शुरू हो जाता है. पैसे की कमी के कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता था नरेश को शराब पीने की भी आदत थी नशे की हालत में मारपीट भी करता था, लेकिन एक दिन उसने ऐसा कुछ किया जो दिल को दर्द देने वाला था.
मुर्गा काटने में एक्सपर्ट कातिल ने फिर दिया ऐसी खूंखार घटना को अंजाम
यह मामला तोरपा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र का पड़ता है. पुलिस ने अनुसंधान में यह पाया कि जिस युवती का कंकाल बरामद हुआ वह किसी एक्सपर्ट कातिल के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. जांच में पता चला कि युवती का प्रेमी नरेश पहले बेंगलुरु में मुर्गे की दुकान में काम करता था और मुर्गा को काटने में एक्सपर्ट था. तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि नरेश बांगरा ने युवती की हत्या कर उसे अलग-अलग टुकड़ों में काट दिया और फिर जंगल में जाकर फेंक दिया. पुलिस ने घटनास्थल से युवती की फोटो, हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून लगा हुआ हसुआ और अन्य सामान भी बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ में सारा कुछ पता चल गया. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.