पटना(PATNA): छोटे सरकार को अब एक नया गैंग डरा रहा है. पहले काफिले पर हमला और बाद में फिर गोली बारी कर वर्चस्व जमाने में लगा है. इस बीच पुलिस की कार्रवाई भी तेज है. लेकिन गैंगवार रुकने का जाम नहीं ले रहा है. अब फिर अहले सुबह छोटे सरकार और सोनू मोनू के बीच जमकर फायरिंग हुई. ऐसे में सवाल है कि आखिर छोटे सरकार और सोनू मोनू के बीच विवाद क्यों है.
गोलियों के तड़तड़ाहट से गूंज रहा मोकामा
दरअसल बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा एक बार फिर से चर्चा में है. दो दिनों से मोकामा में गैंगवार की खबर से बिहार दहल रहा है. गोलियों की तड़तड़ाहट से मोकामा के लोग सहमे हुए है. डर से घर में दुबके है कोई भी इस पूरे वारदात के बारे में बताने को तैयार नहीं है. मोकामा में सोनू मोनू गिरोह ने फिर से बाहुबली अनंत सिंह को चुनौती दी है. जिस मुकेश सिंह मुंशी को लेकर अनंत सिंह और इस गिरोह के बीच विवाद हुआ था उस मुकेश सिंह के घर पर आकर सुबह सोनू मोनू ने फिर से फायरिंग की. गाली गलौज किया. बता दें कि बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह मुकेश सिंह की मदद के लिए ही जलालपुर के नौरंगा गांव मे पहुंचे थे जहाँ गोलिबारी हुई थी.
पुलिस का दावा आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है की सुबह फिर करीब साढ़े पांच बजे सोनू मोनू, मुकेश सिंह के घर पर पहुंचे और फायरिंग की गई. जाते-जाते धमकी दिया की कोई नहीं बचा पायेगा. इस बीच ही मोकामा फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पुष्टि ASP बाढ़ राकेश कुमार ने की है. उन्होंने बताया बताया कि आरोपी सोनू की गिरफ्तारी हो गई है.
गिरफ़्तारी नहीं हुई
पुलिस के दावे पर सोनू के पिता ने कहा सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया बल्कि हम लोगों ने उसे ASP बाढ़ के सामने सलेंडर किया है. सोनू के पिता ने कहा हमें कोर्ट पर भरोसा है हमे वहां से न्याय जरूर मिलेगा, सोनू के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश से गुहार लगाई है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह हमारे घर पर गोली चलाई है जिसका वीडियो भी उन्हें भी सरकार गिरफ्तार करवाए.
अब जिस तरह से हालत बिहार में है इसकी चर्चा देश में है क्या 90 के दशक वाला बिहार लौट रहा है. क्या फिर से बाहुबल के दम पर बिहार चलेगा. आखिर गैंग कैसे पनप रहे है. क्या इसके पीछे राजनीति है या कहानी फिर से शुरू हुई है.