मोतिहारी(MOTIHARI): इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से सामने आई है जहां आग में झुलस कर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हुई है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. घटना जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बाजार स्थित स्टेट बैंक के नजदीक की है.
तीन की मौत
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित सुबोध के घर में आग लगी है. सुबह कुछ लोगों ने सुबोध के घर से धुआं उठता देखा. इसके बाद बाहर से लोगों ने शोर मचाया तब तक आग अंदर फैल चुकी थी. घटना के समय लगभग सात लोग घर के अंदर सो रहे थे. जबतक पता चलता तबतक आग पूरे बिल्डिंग में फ़ैल गई. वहीं घर के अंदर से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे. तबतक स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फिर फायर ब्रिगेड की टीम घर के अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुट गई. इस दौरान घर के मालिक सुबोध ने छत से कूद कर अपनी जान बचाई. फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से छत के रास्ते चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. जिन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लापरवाही से तीन लोगों की मौत हो जाने की बात बताई जा रही है.
मृतकों में रौशन कुमार, कविता देवी और शालू कुमारी शामिल है. अन्य दो लोगों का इलाज चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से झुलसे लोगों की मौत हुई है.