टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- बिहार की राजधानी पटना में नाीतीश कुमार के पलटी मारने के चलते . सभी की निगाहे महगठबंधन के बड़े दल राजद पर भी टिकी हुई थी. आखिर राजद इसे लेकर क्या प्रतिक्रिया देगा . आम आवम जानने को बेताब था कि नीतीश कुमार के जान के बाद क्या होगा .
तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी
इस बीच राजद की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं. कई चीजें उनके नियंत्रण में नहीं हैं. उनका कहना था कि 'महागठबंधन' में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया है.
तेजस्वी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे कि 2005 से पहले बिहार में क्या था? मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, अब, अधिक लोग हमारे साथ हैं. जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि हो. तेजस्वी का साफ कहना था कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है.
मौजूदा हालात पर तेचस्वी की चर्चा
तेजस्वी यादव मौजूदा हालात पर भी चर्चा की . उनका कहना था कि इस वक्त हम लोगों को पूरी तरह से धैर्य रखना है. कुछ विधायक ने हमें कहा है कि कल से लगातार ट्रांसफर पोस्टिंग की जा रही है. तेजस्वी ने कहा जो करना है करने दीजिए हम लोग पूरी तरह सरकार के साथ रहना है. आखिरी तक कही कुछ टिप्पणी नहीं करनी है.