टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फीफा वर्ल्ड कप में एक से बड़ा एक उलट फेर देखने को मिल रहा है. पहले सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया और फिर एक और उलटफेर हो गया. मोरक्को की टीम ने वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया. बेल्जियम का हारना था कि बेल्जियम में दंगे भड़क गए. फुटबॉल फैंस ने राजधानी ब्रुसेल्स में जमकर तोड़फोड़ की. कई गाड़ियां फूंक डाली. इस गुस्साई भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े और पानी की बौछार करनी पड़ी. इस कार्रवाई में बताया जाता है कि 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. भीड़ में कई लोग मोरक्को का झंडा हाथों में लिए थे. कोई गाडियां जला रहा था, तो कोई कहीं तोड़फोड़ कर रहा था. कई इलाकों में दंगे हुए.
क्यों भड़की हिंसा?
मोरक्को और बेल्जियम के मैच में बेल्जियम की हार के बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में रहने वाले मोरक्को मूल के कुछ समर्थक जश्न मनाने लगे. इससे बेल्जियम समर्थक नाराज हो गए और दोनों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते ये झड़प दंगे में बदल गई.
बेल्जियम में 5 लाख से भी ज्यादा मोरक्को मूल के लोग निवास करते हैं.
बेल्जियम की टीम नहीं कर सकी एक भी गोल
बता दें कि बेल्जियम वर्ल्ड नंबर 2 की टीम है. मगर, इस मैच में बेल्जियम की टीम एक भी गोल नही दाग सकी. बेल्जियम को 22वें नंबर की टीम मोरक्को से हार झेलनी पड़ी. बता दें कि ऐसा ही एक बड़ा उलटफेर सऊदी अरब और अर्जेंटीना के मैच में देखने को मिली थी. जहां मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम को हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद सऊदी में जोरदार जश्न मनाया गया. ये जीत इतना बड़ा था कि सऊदी क्राउन प्रिंस ने सभी खिलाड़ियों को एक एक लग्जरी कार गिफ्ट देने की भी घोषणा कर दी.