टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप का पहला क्वार्टर फाइनल आज खेला जाएगा. पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ब्राजील का मुकाबला क्रोएशिया से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में ब्राजील के स्टार खिलाड़ी और कप्तान नेमार पर सभी की निगाहें टिकी होगी. मैच में ब्राजील का पलड़ा भारी दिख रहा है. मगर, क्रोएशिया की टीम उलटफेर करने में माहिर है. क्रोएशिया की टीम पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता भी है. ऐसे में ब्राजील की टीम क्रोएशिया को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगी. 2018 विश्वकप से क्रोएशिया की टीम लगातार उलटफेर कर किसी भी टीम को हराने की काबिलियत रखती है.
दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से ब्राजील ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. क्रोएशिया की टीम 2018 विश्वकप में उपविजेता रही थी, तो वहीं ब्राजील की टीम 1958, 1962, 1970, 1994 और 2002 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम रही है.
देर रात चलेगा मेसी का जादू
ब्राजील और क्रोएशिया के मैच के बाद दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेन्टीना की टीम का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. यह मैच रात 12:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में फैंस की नजर अर्जेन्टीना के कप्तान लियोनल मेसी के ऊपर होगी. मेसी इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में है. मेसी अब तक 3 गोल कर चुके हैं. अगर वे इस वर्ल्ड कप में 2 और गोल करते हैं तो अर्जेन्टीना की ओर से वर्ल्ड कप में वे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
मेसी की कप्तानी में अर्जेन्टीना नहीं जीत पाई है एक भी वर्ल्ड कप
मेसी भले ही अच्छे फॉर्म में हैं, मगर, उनके सामने नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैच जीतना आसान नहीं होगा. वैसे भी मेसी की कोशिश होगी कि इस वर्ल्ड कप को वो किसी भी हालत में जीते, क्योंकि उनकी कप्तानी में अर्जेन्टीना वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, साथ ही वे भी कभी वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा नहीं रह पाए हैं. अर्जेन्टीना और नीदरलैंड के बीच मुकाबले की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच अर्जेन्टीना ने और 2 मैच नीदरलैंड ने जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था.