दोहा - विश्व में सबसे अधिक पसंदीदा खेल यानी फुटबॉल का महाकुंभ आज से शुरू हो रहा है कतर की राजधानी दोहा में यह समागम होने जा रहा है. दुनिया की 32 टीमों के 832 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. भारत इसमें हिस्सा नहीं के रहा फिर भी देश मे इसको लेकर भारी उत्साह है.
भारत के उपराष्ट्रपति धनखड़ होंगे शमिल
भारत इस महाकुंभ में भले शामिल नहीं हो रहा हो लेकिन भारत के राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं. फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का अभी तक 21 बार आयोजन हो चुका है सबसे अधिक ब्राज़ील की टीम चैंपियन रही है. उसने पांच बार यह खिताब जीता है.जर्मनी और इटली ने भी चार-चार बार खिताब जीता है.
दुनिया भर के 500 करोड़ लोग देखेंगे सीधा प्रसारण
खेल समीक्षकों के अनुसार यह एक बड़ा आयोजन है दुनिया भर के लगभग 500 करोड़ दर्शक इस खेल आयोजन का सीधा प्रसारण देख पाएंगे. इस बार फीफा वर्ल्ड कप की इनामी राशि 3.6 हजार करोड़ है. भारत से भी कई फुटबॉल खेल के प्रशंसक चैंपियनशिप देखने कतर जा रहे हैं. अर्जेंटीना के मेसी सबसे अधिक बार 19 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. आज से यह खेल महाकुंभ 29 दिनों तक चलेगा जिसमें 64 मैच खेले जाएंगे दुनिया के प्रमुख देशों की 32 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं.