किशनगंज(KISHANGANJ):आजकल के युग में लोग पढ़े लिखे हो चुके है, अब लड़के और लड़कियों में किसी तरह की कोई भेदभाव नहीं किया जाता है, क्योंकि बच्चियां भी पढ़ लिखकर घर और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी समान रुप से निभा रही है, वहीं सरकार की ओर से भी बच्चियों की शिक्षा को लेकर और आगे बढ़ाने के लिए हर तरीके से प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि बच्चियों को भी शिक्षा और स्वास्थ्य में बराबरी का अधिकार मिल सके, लेकिन इन सब के बावजूद भी समाज में आज भी कुछ छोटे सोच के लोग मौजूद है, जो लड़कियों को बोझ समझते है. एक ऐसा ही शर्मनाक मामला बिहार के किशनगंज से सामने आया है, जहां जन्म के कुछ दिन बाद ही नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर उनके परिजन फरार हो गये है.
नवजात बच्ची को सदर अस्पताल में छोड़कर फरार हुए मां बाप
बता दें कि किशनगंज में जन्म के कुछ दिन बाद ही नवजात बच्ची को सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में छोड़ कर परिजन फरार हो गए. वहीं इस मामले को लेकर अस्पताल के डॉक्टर ने टाउन थाने की पुलिस को सूचना दी है. सूचना मिलते ही टाउन थाना में तैनात अपर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं दूसरी ओर टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी. सूचना के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के पदाधिकारी पहुंचे और बच्चे के माता-पिता से संपर्क करने में लगे हुए है.
परिजनों से संपर्क करने में जुटी पुलिस
वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि बच्ची का जन्म 22 जून को किसी निजी नर्सिंग होम में हुआ है. इसके बाद 25 जून को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. बच्ची को सांस लेने में तकलीफ थी. दरअसल बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है. वहीं जब बच्ची को लेकर उसकी मां सदर अस्पताल आई. उस समय हालत काफी गंभीर थी. डॉक्टर ने कहा कि बच्ची लगभग 13 दिन की है. अब तक बच्ची के माता-पिता से संपर्क नहीं हो सका है. हालांकि उसके मामा से संपर्क हुआ है. मामा ने कहा कि वह काम में बीजी है. इसलिए नहीं आ सकते है. मामा ने इसके पिता का नंबर दिया है. संपर्क किया जा रहा है.