टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार, 75 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां वहां पर आग बुझाने के काम में लगी रहीं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी के अनुसार जकार्ता के एक तेल डिपो में एक छोटी सी चिंगारी से आग इतनी तेज लगी की पूरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आसपास के क्षेत्रों को अलार्म बजाकर खाली कराया गया.
50 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
50 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को जकार्ता के मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है.
इंडोनेशिया की सरकार ने तेल डिपो में लगी आग की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश दिया है. घटना के वक्त तेल डिपो में 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे थे.