टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विस्तारा की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में ऐसा कुछ हुआ जिसने सबको हैरत में डाल दिया. अबूधाबी से मुंबई आ रही फ्लाइट उड़ान पर थी. तभी एक महिला ने अपने सारे कपड़े एक-एक कर उतार दिया और घूमने लगी. उसे रोकने के लिए क्रू मेंबर्स जब आए तो इस महिला ने एक को तमाचा मार दिया तो दूसरे पर थूक दिया. इससे फ्लाइट के अंदर हंगामा मच गया. इस महिला को मुंबई में फ्लाइट के लैंड करते ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
इटली की रहनेवाली है महिला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह महिला इटली की रहने वाली है, जिसका नाम पाओला पेरुशियो है. घटना के संबंध में बताया गया है कि यह महिला बिजनेस क्लास में आकर बैठ गई. जबकि उसका टिकट इकोनामी क्लास का था. जब ग्रुप मेंबर ने उसे अपनी सीट पर जाकर बैठने को कहा तो वह उनसे उलझ पड़ी. इस दौरान इटली की इस महिला यात्री ने एक क्रू मेंबर को मुक्का मार दिया और दूसरे पर थूक दिया. इतना ही नहीं इस घटना के बाद वह अपने कपड़े उतार कर विमान के अंदर नग्न अवस्था में घूमने लगी. किसी तरह क्रू मेंबर्स ने इस महिला को पकड़ा और फिर उसे कपड़े पहनाए. उसके बाद उसे एक सीट पर बांध दिया गया.
महिला पर लगाया गया जुर्माना
विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार क्रू मेंबर्स ने इस महिला के संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी दी. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर 25000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई है.