वैशाली(VAISHALI): बिहार के हाजीपुर जिले के वैशाली में डायल 112 पर तैनात एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला सिपाही अंतिमा कुमारी ने वर्दी पहनकर कई रोमांटिक गानों पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. उनका यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. महिला सिपाही के इस वायरल वीडियो ने वैशाली पुलिस की किरकिरी कर दी है.
पुलिस मुख्यालय ने दी थी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में एक निर्देश जारी किया था कि कोई भी पुलिस कर्मी वर्दी में या हथियार के साथ रील नहीं बनाएगा. ऐसे करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी. पुलिस मुख्यालय का कहना था कि यह न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि इससे कार्यकुशलता और एकाग्रता पर भी प्रभाव पड़ता है.
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का केंद्र
ऐसे में महिला सिपाही द्वारा वर्दी में इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो ने एक ओर जहां उन्हें सुर्खियों में ला दिया है तो वहीं वैशाली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा दिए हैं. महिला सिपाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है. जिससे वैशाली पुलिस की प्रतिष्ठा पर बुरा असर पड़ता दिखाई दे रहा है. बता दें कि, महिला सिपाही के इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में रोमांटिक गाने जैसे "अरमा था हमको जिसका... वो गूल खिला नहीं" और "आज कल रात भर नींद आती नहीं..." के अलावा कई फिल्मी डायलॉग्स भी शामिल हैं.