टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई योजना जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि है, उसमें बदलाव नहीं किया गया है. बल्कि राज्य सरकार इसी योजना में अपने स्तर से वैल्यू एडिशन करते हुए एक नई योजना शुरू कर दी है.
जानिए क्या है शिवराज की नई योजना
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए एक प्रयास किया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि के अतिरिक्त अपने स्तर से राशि देने की घोषणा की है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्टर्ड किसानों को प्रत्येक साल 6000 रुपए दिए जाते हैं. दो- दो हजार रुपए के किस्त साल में तीन बार दिए जाते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने अपने स्तर से 4000 रुपए और देने का ऐलान किया है. वैसे 4000 जो दिए जाएंगे, वह राज्य सरकार की अपनी नई योजना है. इस योजना का नाम किसान कल्याण योजना रखा गया है. सीधे तौर पर आप समझ लें की मध्य प्रदेश के किसानों को अब केंद्र और राज्य सरकार से संयुक्त रूप से 10000 रुपए 1 साल में मिलेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की समस्याओं से अवगत है. किसानों को अधिक से अधिक सहायता देने के प्रति उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में यह नई योजना शुरू की गई है.