रांची : विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बाकी है.राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है.भाजपा अपनी तैयारी में आगे आगे चल रही है.उसका एक बड़ा कार्यक्रम रांची में संपन्न हो गया है. शनिवार को विस्तारित कार्य समिति की बैठक में 20000 से अधिक पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.पूरे प्रदेश से आए कार्यकर्ताओं का समागम हुआ.केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का संबोधन हुआ.अमित शाह ने साफ तौर पर कार्यकर्ताओं को कहा कि हर हाल में विधानसभा का चुनाव जीतना है.उन्होंने कार्यकर्ताओं में पूरा जोश भरा.
भाजपा में वैकेंसी निकली,आवेदनकर्ताओं की लगी भीड़
विधानसभा चुनाव आने वाला है इधर कई सीटों पर वैकेंसी देखी जा रही है.वैकेंसी यानी प्रत्याशी बने के लिए टिकट .भाजपा में टिकट के दावेदारों की भीड़ लग रही है.हर दिन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से टिकट के आकांक्षी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और अपना बायोडाटा दे रहे हैं. मोटे तौर पर भाजपा के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली सीटों पर दावेदारों की संख्या अधिक है. सभी दावेदार अपने को उपयुक्त प्रत्याशी बताने में लगे हुए हैं. बायोडाटा मैं यह भी उल्लेख किया जा रहा है कि क्यों उन्हें टिकट दिया जाए.बेरमो की गिरिजा देवी ने बायोडाटा जमा किया है. पोड़ैयाहाट से भी कुछ लोग पहुंचे हटिया विधानसभा क्षेत्र से अभी तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने दावेदारी की है. बहुत सारे ऐसे भी चेहरे आ रहे हैं जो ऐसे ही चुनावी मौसम में टिकट के लिए अधिक सक्रिय दिखते रहे हैं. पार्टी की ओर से कुछ महामंत्री इनके बायोडाटा रख भी रहे हैं.
प्रत्याशी की घोषणा के बारे में जानिए ताजा जानकारी
पार्टी सूत्रों के अनुसार लगभग दो दर्जन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी.यह संभावना जताई जा रही है कि अगस्त के पहले पखवाड़े में उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इसकी जानकारी होने के बाद टिकट के दावेदारों में सक्रियता बढ़ गई है. विस्तारित कार्य समिति की बैठक में शामिल होने आए विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में अपना बायोडाटा जमा किया.