टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोरोना मामले के बाद भारत ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत के लिए अगले चालीस दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाले है. कोरोना के पहले और दूसरे ट्रेंड्स को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि पूरा जनवरी महीना भारत के लिए कोरोना संक्रमण के लिए बेहद गंभीर रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 1 जनवरी से कुछ सख्त कदम उठाए हैं.
भारत सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार 1 जनवरी 2023 से इंटरनेशनल ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए लागू होगा. इस गाइडलाइन के अनुसार छह देशों से आने वाले यात्रियों को RT-PCR टेस्ट दिखाना अनिवार्य हो गया है. इन छह देशों से यात्रा करने वाले यात्रियों को उनकी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. वहीं, जो यात्री नेगेटिव रिपोर्ट नहीं अपलोड करेंगे उन्हें भारत में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. जिन देशों के लिए यह गाइडलाइन जारी किया गया है, उसमें चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं.
इन देशों में हो चुका है कोरोना विस्फोट
बता दें कि जिन देशों के लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. उन देशों में कोरोना विस्फोट हो चुका है, ऐसे में सरकार ने सभी चीजों को देखते हुए ये गाइडलाइन जारी किया है.
राज्य सरकार ने भी शुरू कर दी तैयारी
भारत के कई राज्यों ने भी कोरोना के मद्देनजर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कई राज्यों ने एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक में जांच शुरू कर दी है. वहीं, कई राज्यों में अस्पताल को भी विपरित परिस्थिति के लिए तैयार रहने का आदेश दे दिया है. हालांकि, भारत में फिलहाल कोरोना के केस में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुए है.