टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 का कप इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप का दूसरा खिताब अपने नाम किया है. विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने काफी अच्छी फाइट की लेकिन जीत नहीं पाई. पाकिस्तान को सबसे ज्यादा शाहीन शाह आफरीदी की चोट खलेगी. वहीं, इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली.
पाकिस्तान ने बनाए थे 137
विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 29 रन के स्कोर पर गिर गया. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को बैकफूट में ही रखा और पाकिस्तान को महज 137 रन के स्कोर पर रोक दिया. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा मसूद ने 38 और कप्तान बाबर आजम ने 32 रन बनाए. इन दोनों के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए.
स्टोक्स ने जड़ा शानदार अर्धशतक
138 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. और टीम का पहला विकेट सात रन के स्कोर पर गिर गया. वहीं, दूसरा विकेट 32 और तीसरा विकेट 45 रन के स्कोर में गिरा. इसके बाद इंग्लैंड की टीम संभली और स्टोक्स ने एक ओर से टीम की कमान संभाली रही. स्टोक्स ने टीम के लिए शानदार 52 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई.
दूसरी बार खिताब किया अपने नाम
इंग्लैंड ने अपना सबसे पहला टी-20 विश्व कप साल 2010 में जीता था. उस साल विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज में किया था, वो विश्व कप टी-20 फॉर्मेट का तीसरा संस्करण था. बता दें कि पहला विश्व कप साल 2007 में भारत ने जीता था. वहीं, दूसरा विश्व कप पाकिस्तान ने जीता था.
अब तक किसने किसने जीता खिताब
- 2007- भारत
• 2009- पाकिस्तान
• 2010- इंग्लैंड
• 2012- वेस्टइंडीज़
• 2014- श्रीलंका
• 2016- वेस्टइंडीज़
• 2021- ऑस्ट्रेलिया
• 2022- इंग्लैंड