टीएनपी डेस्क: जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा में एक बार फिर सुरक्षा बल बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए हैं.यह घटना जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हुई है.यहां आतंकवादियों के होने की सूचना थी . सेना के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.यह मुठभेड़ राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस के साथ आतंकवादियों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान हुई.
जानिए ऑपरेशन के बारे में विस्तार से
अधिकारियों के हवाले से यह खबर आई है कि डोडा में गन फाइट के दौरान भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं.इनमें एक ऑफिसर भी शामिल है.मुठभेड़ के दौरान ये गंभीर रूप से घायल हो गए थे.इनमें हाल ही में प्रोन्नति पाए मेजर बृजेश थापा भी शामिल है जो राष्ट्रीय राइफल 10 के अधिकारी थे.
बताया गया है कि उत्तरी डोडा के सामान्य क्षेत्र में उग्र आतंकियों के होने की सूचना मिली थी.इस गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम को ऑपरेशन शुरू किया गया. जब आतंकवादियों के साथ जबरदस्त गन फायर में एक अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उनकी मौत हो गई. सेवा की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.लेकिन एजेंसी की खबरों के अनुसार पुलिस के अफसर ने इसकी पुष्टि की है. इस ऑपरेशन में जम्मू- कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप शामिल था. क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है.अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं.