चाईबासा(CHAIBASA): सुरक्षाबलों की राज्य में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है. इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को नक्सल प्रभावित टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया. मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें चार जवानों को गोली लगने की सूचना है. जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायल जवान को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया और मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा कई नक्सलियों को भी गोली लगने की खबर है. बता दें कि सर्च अभियान के दौरान ये मुठभेड़ हुआ है.
मिसिर बेसरा की खोज में निकले थे जवान
मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से मुठभेड़ जारी थी. इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षाबल भी घटनास्थल पर भेजा गया है. वहीं, वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और कैंप कर रहे हैं. बता दें कि पुलिस इनामी नक्सली मिसिर बेसरा की खोज में निकले थें. इसी दौरान नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ शुरू हो गई.
ऐसे हुआ मुठभेड़
मिली जानकारी के मुताबिक कोल्हान जंगल के गोइलकेरा व टोंटो थाना क्षेत्र के सीमांत क्षेत्र तुम्बाहाका, रेंगाड़हातु, सारजोमबुरु के आसपास भाकपा माओवादी कमांडर अनमोल के नक्सली दस्ते के मौजूद होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान गोईलकेरा थाना के छोटा कुईड़ा व सारजोमबुरु के बीच जंगल में सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबल भी कार्रवाई कर रहे हैं, अभी तक मुठभेड़ जारी है.