मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस अपराधियों के मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गोली लगी है. घटना सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
यह है मामला
दरअसल 5 जून को कांटी थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी से 27 लाख रुपए की लूट हुई थी. पुलिस लगातार टेक्निकल टीम के सहारे अपराधियों को ट्रेस करने में लगी थी. इसी बीच मंगलवार रात कांटी इलाके में अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली जहां पुलिस ने दबिश दी और वहां जमा आधा दर्जन अपराधियों में से तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से कई अपराधी भागने में सफल हो गए जिनकी खोज में पुलिस लगी थी.
घटनास्थल से लाखों रुपए नगद के साथ एक कारबाइन, दो पिस्टल बरामद
इसके बाद टेक्निकल टीम को आज सिवाईपट्टी थाना इलाके में बाकी अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली. पुलिस ने जब सिवाई पट्टी में छापेमारी की तब अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इस इनकाउंटर में तीन अपराधियों को गोली लगी है. घटनास्थल से लाखों रुपए नगद के साथ एक कारबाइन, दो पिस्टल बरामद किया गया है. घायल अपराधियों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एस एस पी राकेश कुमार ने क्या कहा
एस एस पी राकेश कुमार ने बताया की कल से लगातार पीछा किया जा रहा था. आज घेराबंदी की गई और इनकाउंटर करना पड़ा. पुलिस गाड़ी पर भी गोली लगी है , सभी अपराधी खतरे से बाहर हैं .