मोतीहारी(MOTIHARI): इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से सामने आई है जहाँ देर रात्रि पुलिस और डकैतों के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ है. डकैतों ने पुलिस पर बम से हमला बोल दिया , डकैतों ने दर्जन भर बम फेंके हैं. इस घटना में तीन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. वहीं पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें पुलिस ने मौके पर दो डकैतो को ढेर कर दिया.
डकैतों ने पुलिस पर ताबतोड़ बम से किया हमला
आपको बता दे कि यह घटना जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव के समीप की है. जहाँ देर रात्रि डाका डालने डकैत पंहुचा था. डकैतो की संख्या काफी ज्यादा थी. इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को लगी. जिसके बाद मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और डकैतों को घेर लिया. इस बीच अपनी जान बचाने के लिए डकैतों ने पुलिस पर बम से हमला बोल दिया. डकैतों ने पुलिस पर ताबतोड़ बम से हमला किया. जिसमे तीन पुलिस कर्मी घयाल हो गए , इस बीच एसपी के आदेश पर पुलिस ने जवाबी कार्यवाई शुरू की. अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए पुलिस ने दो डैकोतो को भी ढेर कर दिया. इस बीच सभी डकैत अँधेरा का लाभ उठाकर नेपाल की ओर भाग निकले.
एसपी की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन जारी
हलाकि इस घटना के बाद मौके पर एसपी खुद पहुंचे. साथ में अरेराज डीएसपी एवं जिले से अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुचे हैं और एसएसबी के सहयोग से कॉम्बिंग ऑपरेशन अभी चलाया जा रहा है. आपको बता दे कि यह जिला का बॉर्डर इलाका है जो नेपाल से सटा हुआ है और यही वजह है कि पिछले कई दफे से इस थाना क्षेत्र में डकैत डाका डालने की घटना को अंजाम दे चुका है और कार्यवाई के वक्त डकैत नेपाल भाग जाते हैं. इस बार भी उसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए डकैत पहुचे थे तभी पुलिस से सामना हो गया. जिसमें पुलिस ने दो डकैतो को मौत के घाट उतार दिया है. बहरहाल इस वक्त मोतिहारीं एसपी खुद मौके पर मौजूद है और कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है .