पलामू(PALAMU): झारखंड में पिछले कुछ समय से नक्सली हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. आए दिन नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आती रहती है. ऐसा ही एक मामला आज यानी 19 जनवरी को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के मिटार जंगल से आया है. जहां सीआरपीएफ जवानों की 134 बटालियन टीम के साथ उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हुई.
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चली. वहीं, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले. जिसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिस दौरान उन्हें भारी मात्रा में नक्सली सामान मिला. बता दें कि पलामू जिले का मनातू वाला एरिया नक्सलियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. इतना ही नहीं वहां कई नक्सली संगठन गढ़ बनाकर रहते हैं.