टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एयर इंडिया का एक विमान जो सैन फ्रांसिस्को की उड़ान पर था, उसकी इमरजेंसी लैंडिंग रूस में कराई गई है. रूस के मगादान में विवान की इमरजेंसी लैंड हुई है. इस विमान में 216 यात्री सवार हैं और 16 ग्रुप मेंबर्स भी हैं.
क्यों हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया के आधिकारिक बयान के अनुसार विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आने की वजह से रूस के मगादान में इसे उतारा गया. सभी 216 यात्री सुरक्षित हैं. क्रू मेंबर्स भी पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं. विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसे आगे ले जाए जाना खतरनाक हो सकता था. इसलिए रूस में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
क्या होगा एयर इंडिया के यात्रियों का
तकनीकी कारणों से इमरजेंसी लैंडिंग कराए जाने वाले विमान के यात्री सुरक्षित हैं.उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इधर एक विशेष विमान मुंबई से मगादान एयरपोर्ट के लिए रवाना हो हो रहा है. यह विशेष विमान सभी 216 यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को पहुंचाएगा. इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं. इधर नागर विमानन मंत्रालय ने इस संबंध में एयर इंडिया के अधिकारियों से जानकारी हासिल की है.