टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर शर्मनाक टिप्पणी की है. अखिल गिरि ने देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति के चेहरे को लेकर विवादित बयान दिया है. नंदग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति का जमकर मजाक उड़ाया. अखिल गिरि ने कहा, 'वह (सुवेंदु अधिकारी) कहते हैं कि मैं सुंदर नहीं हूं. आप कितने सुंदर हैं. हम किसी को उनकी शक्ल से नहीं आंकते हैं, हम राष्ट्रपति के कार्यालय का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारा राष्ट्रपति कैसा दिखता है?' दरअसल, शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर टीएमसी नेता सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साध रहे थे.
सुवेंदु अधिकारी पर साधा निशाना
अखिल गिरि ने आगे कहा, 'सुवेंदु मुझे हॉफ पैंट मिनिस्टर कहते हैं. मैं हॉफ पैंट मिनिस्टर हूं तो आपके पापा क्या थे? अंडरवियर मंत्री? मेरे विभाग में मुझसे ऊपर कोई मंत्री नहीं है, लेकिन तुम्हारे पिता के पास था, एक व्यक्ति हॉफ पैंट के नीचे क्या पहनता है?'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा शब्दों की गरिमा होनी चाहिए
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना पहुंचते ही टीएमसी के मंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक पद पर बैठे राष्ट्रपति के बारे में इस तरह की शब्द कहीं से सही नहीं है. राजनीत हो या सामाजिकता हो शब्दों की गरिमा होनी चाहिए. राष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है और उसकी गरिमा चाहे टीएमसी का मंत्री हो चाहे कोई भी हो और उल्लंघन करता है होता है तो मैं समझता हूं कि देश के लोकतांत्रिक अच्छी पर पड़ा हुआ है. मैं क्या कहूं टीएमसी के जो नेता है देश के सामने उन्होंने माफी नहीं मांगी है उनके मंत्री ने माफी नहीं मांगा इसका मतलब है कि जानबूझकर वहां के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऐसी घटना घटी है अभी तक कोई कार्रवाई मुख्यमंत्री नहीं ने की है. मुख्यमंत्री के इशारों पर ही हुआ है देश के संवैधानिक दोष के लोकतांत्रिक पर ढांचे पर हमला हुआ है.