ChatGPT lists Trump, Elon Musk as controversial and worthy of special treatment, Biden and Bezos as not. I've got more examples. @elonmusk pic.twitter.com/92bNDQo4qY
— Isaac Latterell (@IsaacLatterell) February 19, 2023
टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter खरीदने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं, खासकर कंपनी के पुराने कर्मचारियों की छंटनी को लेकर. हालांकि, इन सभी के बीच Twitter कंपनी ने झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के एक युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सम्मानित किया है. जिसका नाम आकाश गौरव है. आकाश ब्लॉक मोड़ स्थित मूर्ति मार्केट के मालिक अरुण वर्णवाल के बेटे हैं. बता दें कि आकाश गौरव ने महज 3 महीने पहले ही Twitter ज्वाइन किया है. ऐसे में सम्मान पाना किसी के लिए बड़ी गर्व की बात है.
आकाश को मस्क ने अपने हाथों से दिय़ा गिफ्ट
दरअसल, आकाश ने अपने बेहतर काम से कंपनी का दिल जीत लिया. उनके बेहतर काम को देखते हुए एलन मस्क ने उन्हें लैपटॉप गिफ्ट कर सम्मानित किया है, यह सम्मान एलन मस्क ने खुद अपने हाथों से आकाश गौरव को दिया है.
तीन महीने पहले ज्वाइन किया Twitter
बता दें कि आकाश गौरव ने टैक्सास यूनिवर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और पढ़ाई के बाद वह कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने Twitter कंपनी में बतौर सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्वाइन किया है. बता दें कि आकाश गौरव बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज रहे हैं. कंपनी चीफ द्वारा सम्मानित किए जाने की सूचना से घर परिवार में काफी खुशी है.
आकाश ने फोन कर दी घरवालों को जानकारी
आकाश को यह सम्मान अमेरिका में मिला है. बता दें कि आकाश साल 2013 से अमेरिका में रह रहे हैं. परिवार वालों के कहना है कि आकाश ने तीन महीना पहले ही Twitter कंपनी ज्वाइन किया था. आकाश ने बहुत कम समय में ही अपने काम के बूते Twitter कंपनी में अच्छी छवि बना ली है. उनके काम की जमकर सराहना हो रही है. खुद एलन मस्क ने उनके काम की तारीफ करते हुए उन्हें लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया है. इस तारीफ के बाद आकाश काफी उत्साहित है. इस बात की जानकारी खुद आकाश ने घरवालों को फोन कर दी.
रिपोर्ट: रंजना कुमारी, रांची