टीएनपी डेस्क- देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. देश में अभी चुनाव आयोग सरकारी मशीनरी का कस्टोडियन है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन माने जाते हैं. खास तौर पर जिनका संबंध चुनाव से जुड़ा है. बुधवार को चुनाव आयोग ने देश के आठ जिला पदाधिकारी यानी डीएम और 12 पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया है. दिन में झारखंड के देवघर के एसपी भी शामिल हैं.
जानिए किन राज्यों में चुनाव आयोग ने की है कार्रवाई
चुनाव आयोग ने कड़ा एक्शन लेते हुए देश के पांच राज्यों के आठ जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया है. अलग-अलग कारणों से हटाया गया है.देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को भी भाजपा की शिकायत पर कार्रवाई की गई है.
चुनाव आयोग के द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार असम के उदयगिरि बिहार के भोजपुरी और नवादा के जिलाधिकारी को हटा दिया गया है झारखंड सरकार को निर्देश दिया गया है कि रांची ग्रामीण एसपी, पलामू डीआईजी, दुमका आईजी के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए प्रत्येक पद के लिए तीन-तीन अधिकारियों का नाम भेजने का निर्देश दिया है.
उड़ीसा के कटक और जगतसिंहपुर के जिलाधिकारी को हटा दिया है.इसके अलावा अंगुल , बरहमपुर, खुर्दा और राउरकेला के पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है. इसके अलावा कटक के डीपी और आईजी सेंट्रल को भी हटा दिया है. चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश में कृष्णा ,अनंतपुरमू और तिरुपति के जिला अधिकारी को तत्काल हटा दिया है. आंध्र प्रदेश के ही प्रकाशम,चित्तूर, अनंतपुरमू, नेल्लौर, पलनाडु के अलावा गुंटूर के आईजी को तत्काल हटा दिया है. सभी हटाए गए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जूनियर अधिकारियों को प्रभार देकर हट जाएं. उधर सभी संबंधित राज्य सरकारों को प्रत्येक पद के लिए तीन-तीन अधिकारियों का पैनल चुनाव आयोग को भेजने को कहा है चुनाव आयोग द्वारा यह एक बड़ी और कड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.