रांची(RANCHI): झारखंड में बीते दो दिनों से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इन सियासी पारा के बीच कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. ईडी की कार्रवाई के बाद जिस तरह राज्य में राजनीति संकट उत्पन्न हुआ है उससे लोग भी पूछ रहे हैं कि क्या झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार होंगे. अगर इनकी गिरफ्तारी हो जाती है तो राज्य की कमान कौन संभालेगा? किसको मिलेगी कांटों भरा ताज? क्या सत्ता परिवर्तन भी हो सकता है? ऐसे कई तरह के सवाल लोगों के जेहन में उठ रहा है. और सवाल उठना भी लाजमी है. दरअसल, दो दिन से राज्य में जिस तरह से राजनीतिक संकट उत्पन्न हुई है. और बीजेपी ने जिस तरह से हवा दिया कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन लापता हो गए. थोड़ी देर के लिए लोगों को भी लगने लगा कि वाकई में सीएम हेमंत लापता हो गए. इस घटना में तब नया मोड़ आया जब हेमंत सोरेन का कॉरकेड दिखाई दिया. इस दौरान सीएम हेमंत मुस्कारते हुए और हाथ हिलाते हुए सीएम आवास की ओर चल दिए.
मुख्यमंत्री की रेस में कल्पना सोरेन!
सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्तारुढ़ दल की बैठक हुई. इस बैठक मंत्र, विधायक और पार्टी के अधिकारी मौजूद रहे. बड़ी बात यह है कि बैठक में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी दिखाई दिए. जबकि इससे पहले कभी भी बैठक में शामिल नहीं हुए. कल्पना सोरेन के बैठक में शामिल होने से कयासों का बाजार गर्म हो गया. लोग कहने लगे कि क्या राज्य का नया मुख्यमंत्री कल्पना सोरेन होंगी, या कोई और होगा? इस तरह की चर्चाएं गर्म होने लगी. हालांकि ये सिर्फ अटकलें है, इस पर किसी भी तरह का बयान गठबंधन पार्टी की ओर से या आधिकारिक रूप से नहीं आया है.
राज्य का नया मुखिया कौन होगा?
हालांकि, सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री पद के रेस में कल्पना सोरेन के बाद चंपई सोरेन का नाम आ रहा है. वहीं उड़ती हवा में ये बातें भी सामने आ रही है सीता सोरेन को भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, यह सब सिर्फ अटकलें चल रही है. अभी शाम सात बजे सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक दल की बैठक होनी है. बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है. लेकिन जो जानकारी मिल रही है वो ये है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा नहीं देंगे और तमाम अटकलों पर विराम लगा देंगे.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर