रांची(RANCHI): सीएम हेमंत सोरेन को एक बार फिर ईडी के दफ्तर में बुलाया जा सकता है. बता दें कि पिछली बार सीएम 17 नवंबर को ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां उनसे करीब 10 घंटों तक पूछताछ हुई थी. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम को एक बार फिर दिसंबर महीने में ईडी दफ्तर जाना पड़ सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सात दिसंबर की चर्चा तेज
दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन को दोबारा सात दिसंबर को ईडी कार्यालय बुलाया जा सकता है. लेकिन इसकी पुष्टि ना ही सीएमओ की ओर से की गई है और ना ही ईडी की ओर से. लेकिन चर्चाएं तेज है कि सीएम को ईडी दोबारा कार्यायल बुला सकती है.
17 नवंबर को हुई थी पहली बार पूछताछ
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पहले भी 1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले मामले में पूछताछ कर चुकी है. पहली बार सीएम हेमंत 17 नवंबर को ईडी दफ्तर पहुंचे थे. जहां उनसे करीब दस घंटे तक पूछताछ चली थी. हालांकि, पहली पूछताछ के बाद से ही आशंका लगाए जा रहे थे कि सीएम को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.