Patna- आज सुबह जब ईडी के 12 अधिकारियों का काफिला पूर्व राजद विधायक अबू दुजाना के फुलवारी शरीफ आवास पर पहुंची तो काफी कुछ सामान्य था, कहीं कोई हलचल नहीं थी, लोग अभी होली की खुमारी से बाहर निकल ही रहे थें, लेकिन ज्योंही अधिकारियों की टीम अबू दुजाना के घर के अन्दर प्रवेश की, सरगर्मी तेज हो गयी.
आसपास की भीड़ उनके घर के सामने जुटने लगी, कानों कान यह खबर फैलते देर नहीं लगी कि 14 वर्ष एक पुराने मामले में अभी भी ईडी और सीबाईआई की टीम सच को खंगालने में लगी हुई है, 14 वर्षों की जांच के बाद भी अभी सीबीआई और ईडी की टीम को साक्ष्य की खोज है, इस बीच सीतामढ़ी से पूर्व राजद विधायक घर की बालकोनी से चिल्लाने लगे की यह छापा नहीं होकर राजनीतिक साजिश है, बदले की कार्रवाई है
पिछले वर्ष भी हुई थी छापेमारी
यहां बता दें कि इसके पहले पिछले वर्ष मई में भी सीबीआई की टीम ने लालू यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा यादव के करीबन 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. साथ ही 27 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसी मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बेटी और राज्य सभा सासंद मीसा भारती को समन जारी किया है. इन सभी को 15 मार्च को कोर्ट के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है, इस बीच एक बार फिर से ईडी और सीबीआई की टीमें अपनी छापेमारी कर रही है. लेकिन इस बार की छापेमारी में उनकी दो अन्य बेटियां रागिनी यादव और हेमा यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. इस बीच खबर यह भी है कि ईडी अधिकारियों की एक टीम तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर भी पहुंच चुकी है. हालांकि ईडी की टीम अभी तक इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.