पटना- जॉब फोर लैंड मामले में ईडी के द्वारा दिल्ली सहित राजधानी पटना में की जा रही छापेमारी को लालू यादव की बेटी रोहणी यादव ने भाजपा की हिटलारी शाही बताया है.
अपने ट्विटर अकाउंट पर रोहणी ने लिखा कि ‘भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है, ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं, बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है. इसके पहले रोहणी ने लिखा था कि 'लालू जी और लालू जी का परिवार डरना नहीं लड़ना जानते हैं. जबकि इसके दो घंटे के पहले के ट्विट में रोहणी ने लिखा था कि 'छापे पर छापा भाजपा ने खोया जो आपा'
दिल्ली से पटना तक ईडी की छापेमारी
यहां बता दें कि 14 वर्ष पुराने लैंड फोर जॉब में ईडी ने पटना से लेकर दिल्ली तक लालू यादव की बेटियों और उनके दर्जनों करीबियों पर एक साथ छापेमारी की है. लालू यादव की बेटी रागिनी यादव, हेमा यादव और चंद्रा यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास के साथ ही गाजियाबाद में उनके समधी के आवास पर छापेमारी की जा रही है, वहीं राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ स्थित राजद के पूर्व विधायक अबू दुजनी के आवास पर ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं.
जानिए क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
दावा किया जाता रहा है कि वर्ष 2004 से 2009 तक जब लालू यादव संप्रग सरकार में रेलवे मंत्री थें, उनके द्वारा रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन ली गयी थी, लेकिन करीबन 14 वर्ष पुराने इस मामले में सीबीआई की ओर से मई 2022 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले दिल्ली की राउड एवेन्यू कोर्ट ने लालू याद, राबड़ी देवी, मीसा भारती को समन जारी कर 15 मार्च को उपस्थित होने का आदेश दिया है.