टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सीरिया और तुर्किए पिछले 6 फरवरी को आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई. यहां लगभग 42 हजार लोगों की मौत हो गई और 80 हजार लोग घायल हो गए हैं. धरती एक बार फिर से डोली है और यह भूकंप ताजिकिस्तान और चीन के क्षेत्र में आया है. ताजिकिस्तान के मुर्गोब से 67 किलोमीटर दूर पश्चिम में इसका भी केंद्र पाया गया है. इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया कुछ मिनटों के अंतराल में ताजिकिस्तान में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स ए जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार पाकिस्तान में 6.8 तीव्रता वाले भूकंप आए हैं. भूकंप का झटका चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी महसूस किया गया है. वैसे चीनी मीडिया के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. गुरुवार की सुबह ताजिकिस्तान और चीन के इलाके में भूकंप के झटके आए हैं.
दुनिया के 2 देशों में आए गुरुवार को भूकंप के झटके से अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की मुकम्मल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ताजिकिस्तान में कई घरों में दरारें देखी गई है. भूकंप के झटके जिस समय आए बहुत सारे लोग उस समय सो रहे थे. झटकों के कारण अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोग घरों से बाहर आने लगे. यह भी आशंका जताई जा रही है कि एक-दो दिनों में और भी इसी तीव्रता के आस पास वाले भूकंप आ सकते हैं.