टीएनपी डेस्क : अफ्रीकी देश मोरक्को में तबाही का भूकंप आया. यहां का दृश्य 5 दिन बाद भी बहुत हृदय विधायक है. बड़ी संख्या में लोग यहां मारे गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. भारत समेत कई देशों की ओर से राहत का सहयोग दिया गया है.
क्या है फिलहाल भूकंप प्रभावित क्षेत्र का दृश्य
मोरक्को में भूकंप प्रभावित क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब है.चार दिन बाद भी मलबे के अंदर सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं या फिर उनकी मौत हो गई है. सबसे खराब स्थिति एटलस पहाड़ी के तलहटी वाले इलाके की है, जहां भूकंप से पहाड़ के ढहने की वजह से मलबे के अंदर सैकड़ों लोग दब गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. इस क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. मरने वालों की संख्या 2862 हो गई है. यह संख्या बढ़ाने की आशंका है. मारकेच शहर की स्थिति सबसे खराब है. घायलों की संख्या 2500 से अधिक है.
राहत और बचाव कार्य का क्या हाल है,जानिए
भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य चल रहा है. लेकिन स्थिति इतनी भयावह है कि राहत और बचाव कार्य का आकार छोटा पड़ जा रहा है. ब्रिटेन, स्पेन, कतर, इजरायल ,सऊदी अरब जैसे देश राहत और बचाव कार्य के लिए सहयोग भेजे हैं. भारत ने भी हर तरह के सहयोग की पेशकश की है. शुक्रवार की रात जब लोग नींद में थे तभी 6.8 तीव्रता वाला भूकंप मोरक्को में तबाही लेकर आया.उल्लेखनीय है कि G 20 के दो दिवसीय दिल्ली में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान भी इस भूकंप की चर्चा हुई थी और मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई गई थी.