टीएनपी डेस्क(TNP DESK): काठमांडू शुक्रवार की देर रात जब लोग बिस्तर पर थे या बहुत सारे लोग सो भी गए थे,ऐसे में तेज तीव्रता वाला भूकंप उत्तर भारत को हिला गया. लेकिन सबसे ज्यादा तबाही नेपाल में हुई है. नेपाल के तराई वाले इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिस कारण से जान माल का भारी नुकसान हुआ है.
जानिए कहां क्या नुकसान हुआ
भूकंप के तेज झटके इस कदर के थे कि लोगों के होश उड़ गए.धरती डोलने लगी तो लोग घरों से भागे लेकिन नेपाल के कई स्थानों पर भूकंप से जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है. नेपाल पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार देर रात आए भूकंप से जाजरकोट में सबसे अधिक लोगों की जान गई है. पुलिस के अनुसार 128 लोगों की मौत हो गई है और 140 से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे. राहत और बचाव कार्य जारी है.
राहत और बचाव कार्य जारी है
शुक्रवार रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई. शुक्रवार रात आए भूकंप से जान माल की तबाही पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. इधर हम बता दें कि भारत के कई हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.