टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा खाली है. पिछले तीन महीने से इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार मंथन औऱ चिंतन ही कर रही है. हालांकि, डुमरी के लोगों को अपने नये विधायक का इंतजार है. ऐसा माना औऱ चर्चा तेज है कि डुमरी में दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी या उनके बेटे अखिलेश महतो चुनाव में उतर सकते हैं. उपचुनाव को लेकर लोगों की निगाहें लगातार जेएमएम पर टिकी हुई है. पार्टी जानती है कि डुमरी में सहानूभूति की लहर दिवंगत नेता के परिवार के पक्ष में होगी. लिहाजा, इसे भुनाया जा सकता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा इसे अपने पक्ष की सीट मानता है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी जेएमएम बहुत सोच समझकर इस सीट पर दांव खेलेगी. फिलहाल लोगों को इंतजार इस बात का है कि जेएमएम आलाकामन क्या फैसला लेता है. वैसे पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी मंत्री पद की शपथ लेने जा रही है. इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से राजभवन को आग्रह भेजा जा चुका है. राजभवन की तरफ से भी अनुमति मिल गई है. बेबी देवी 3 जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेगी.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह