टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-जमाना कितनी भी तरक्की कर ले, रोजी रोजगार की समस्या तो रहती ही है. बेरोजगारी के चलते युवा काम की तलाश में इधर-उधर पलायन करते हैं. अगर कुछ नहीं मिला तो रोजी रोजगार के लिए अपना धंधा करते हैं. आज तो सरकारी नौकरी मिलना सपना सरीखा बन गया है. लेकिन, निऱाश होने वाली बात नहीं है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक बैंक में 5280 पदों पर भर्ती की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इस जॉब के अप्लाई करना चाहते तो बैंक क ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं.
इन शहरों में इतनी वैकेंसी है
एसबी के 5280 पदों के लिए अहमदाबाद में 430 और बेंगलुरु में 380 पद है. वही भोपाल: 450 ,भुवनेश्वर: 250, चंडीगढ़: 300 , चेन्नई: 125 , उत्तर पूर्वी: 250 , हैदराबाद: 425 , जयपुर: 500 , लखनऊ: 600, कोलकाता: 230, महाराष्ट्र: 300, मुंबई मेट्रो: 90 ,नई दिल्ली: 300 और तिरुवनंतपुरम: में 250 पद पर भर्ती निकाली गई है.
यह भी पढ़ें
IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में 2100 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इसमे वैसे उम्मीदवार जो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री रखते हैं और रीजनल लैंग्वेज का नॉलेज रखते हैं. वो इसमे आवेदन नौकरी के लिए कर सकते हैं. इसमे उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी. इस जॉब को अप्लाई करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 750 रुपए चुकाने होंगे. वही एससी/ एसटी/ पीएच मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं
परीक्षा में पूछे जाएंगे प्रश्न
इस बैंक में जॉब अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन रिटन एग्जाम, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू देने होंगे. ऑनलाइन रिटन एग्जाम में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दो सेक्शन होंगे. ऑब्जेक्टिव पेपर में 120 अंकों के 120 प्रश्न होंगे. इसमें इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूट से प्रश्न पूछे जाएंगे. डिस्क्रिप्टिव सेक्शन में इंग्लिश राइटिंग का टेस्ट लिया जाएगा. यह सेक्शन 50 अंकों का होगा जिसे सॉल्व करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा