टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल में सरकारी राशन के महकमे ने एक आदमी के राशन कार्ड में ऐसी चूक कर दी कि पीड़ित शख्स ने उसी चूक को हथियार बना लिया और विभागीय अधिकारियों पर उसी शब्द से हमला कर दिया. जी हां, बंगाल के बांकुरा जिले में राशन विभाग ने ऐसी गलती कर दी कि पीड़ित श्रीकांत दत्ता को अधिकारियों के सामने कुत्ते की आवाज में भोंकना पड़ा. दरअसल, राशन कार्ड में श्रीकांत दत्ता की जगह श्रीकांत 'कुत्ता' लिख दिया गया था.
गुस्से में कुत्ते की तरह लगे भौंकने
इस बात से आहत श्रीकांत दत्ता सारे कागज समेत राशन विभाग पहुंचे और भूल-सुधार के लिए कहने लगे. लेकिन, उनकी अर्जी को कर्मचारियों ने मसखरेपन में लिया. उसके बाद तो गुस्से से आग बबूला श्रीकांत दत्ता ने राशन विभाग के उच्च अधिकारी को उनके कार के सामने घेर लिया और कुत्ते की आवाज निकालते हुए अपनी राम कहानी सुनाने लगे.
श्रीकांत दत्ता के इस बर्ताव से भौचक अधिकारी को पहले तो मामला समझ में ही नहीं आया, लेकिन जब थोड़े समय के बाद उन्हें सारा माजरा पता चला तो उन्होंने श्रीकांत दत्ता के नाम सुधार के एप्लिकेशन को अपने पास रख लिया और फौरन उस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन मजे की बात यह है कि सरकारी अधिकारी के कार को दत्ता द्वारा घेरे जाने और कुत्ते की तरह भौंकने का किसी ने वीडियो बना लिया, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बीकना ग्राम पंचायत की घटना
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा वाकया बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा-2 प्रखंड के बीकना ग्राम पंचायत का है. यहां के केशियाकोले गांव के रहने वाले श्रीकांत दत्ता के साथ राशन विभाग की ओर से यह भारी चूक की गई थी. जिसके लिए उन्हें कुत्ते की तरह भौंककर अपना विरोध दर्ज कराना पड़ा.
घटना के बारे बात करते हुए श्रीकांत दत्ता ने कहा, “मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, पहले चरण में जब मुझे राशन कार्ड मिला, तो मैंने देखा कि श्रीकांत दत्ता की जगह कार्ड पर श्रीकांत मंडल लिखा है. उसके बाद मैंने सुधार के लिए अर्जी दी, जिसके बाद राशन कार्ड पर मेरा नाम लिखा गया श्रीकांति कुमार कुत्ता."