टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों सोशल मीडिया खोलते ही सिर्फ 'GHIBLI' स्टाइल नजर आ रहा है. ये स्टाइल इतना ट्रेंड कर गया है की सोशल मीडिया पर अब यूजर्स अपने फोटो से लेकर मीम्स भी 'GHIBLI' स्टाइल में ही शेयर कर रहे हैं. खासकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर ये ट्रेंड ज्यादा देखने को मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर तो जैसे Ghibli स्टाइल की फोटोज की बाढ़ आ गई है. जिसे देखो वह इस स्टाइल में फोटो शेयर कर रहा है.
हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस ट्रेंड से बचे हुए है. कईयों की इस ट्रेंड से फर्क नहीं पड़ता तो कई इस वजह से इसे फॉलो नहीं कर पा रहे क्योंकि उन्हें इस स्टाइल में फोटो बनाने के प्रोसेस के बारे में ही नहीं पता. ऐसे में अगर आप भी ये ट्रेंड फॉलो करना चाह रहे हैं, लेकिन आपको इसके प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं है तो फिर आज का ये आर्टिकल खास आपके लिए है. तो चलिए जानते हैं क्या है Ghibli स्टाइल में फोटो बनाने का प्रोसेस.
कैसे बनाएं Ghibli-Style इमेज
इस आर्टिकल में हम आपको दो तरह के तरीके बताएंगे. जिससे आप अपना फोटो फ्री में Ghibli स्टाइल में बना सकते हैं. पहला है Open AI का ChatGpt और दूसरा Grok AI. ये दोनों ही आपको मिनटों में Ghibli-Style इमेज बना कर दे देंगे.
ChatGPT से Ghibli-Style इमेज बनाने का प्रोसेस
दरअसल, Open AI द्वारा ChatGPT में नया इमेज जनरेशन (Image Generation) फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर में आपको सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होगा यानी की आपको जिस तरह की फोटो चाहिए उसे जुड़ी कुछ जानकारी देनी होगी. जिसके बाद ChatGpt आपका भी Ghibli-Style इमेज बनाकर आपको दे देगा. यहां हम आपको इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता दे रहे हैं.
- सबसे पहले ChatGpt के ऑफिशियल वेबसाइट openai.com या फिर अगर आपके पास उसका एप्प है तो फिर उसमें लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद आपको न्यू चैट (New Chat ) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- जिसके बाद आपको जिस तरह की भी फोटो ChatGpt से बनवानी हो उसके लिए प्रॉम्प्ट (जानकारी) टाइप करें. जैसे की: A magical night with shining stars and a peaceful sky.
- प्रॉम्प्ट टाइप करने के बाद Enter दबाते ही कुछ सेकेंड में ChatGpt आपके बताए गए जानकारी के अनुसार एक Ghibli-Style इमेज बना कर दे देगा.
- इसके बाद आप फोटो पर राइट क्लिक कर ‘Save image as…' से फोटो को सेव कर लें.
- Save के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका इमेज आपके फोन में Save हो जाएगा.
हालांकि, ChatGpt से आप 24 घंटों में सिर्फ दो ही इमेज फ्री में बनवा सकते हैं. दो से ज्यादा इमेज के लिए आपको पैसे देने होंगे.
Grok AI से Ghibli-Style इमेज बनाने का प्रोसेस
- Grok AI से Ghibli-Style इमेज बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसके वेबसाइट या एप्प पर जाना होगा. अगर आपके पास एप्प है तो ध्यान रहे की वह Grok 3 मॉडल हो.
- इसके बाद लॉगिन करें और फिर साइट के लेफ्ट कॉर्नर में आपको पेपर इमेज आइकन पर क्लिक करना है.
- आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी जिस भी पसंदीदा फोटो को Ghibli-Style में बदलना है उसे क्लिक कर अपलोड कर दें.
- इसके बाद एक टेक्स्ट प्रॉम्ट लिखें. जैसे की: A magical night with shining stars and a peaceful sky.
- टेक्स्ट प्रॉम्ट करने के बाद Generate ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही कुछ सेकेंड्स में आपके सामने आपकी Ghibli-Style इमेज जनरेट होकर आ जाएगी.
- इसके बाद इसपर क्लिक कर इसे सेव कर लें.