TNP DESK: आजकल फैशन के दौड़ में लोग नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हैं. जहां खूबसूरत दिखने के लिए लोग हैवी मेकअप का इस्तेमाल करते हैं वहीं अब आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के लेंस का भी इस्तेमाल करने लगे. अलग-अलग लुक्स के लिए लोग हमेशा अलग-अलग कलरफुल कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अच्छा दिखने के लिए और अच्छा लुक्स पाने के लिए कई बार लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. ऐसे कई मामले आए हैं जिसमें लेंस लगाने के कारण लोगों को आंखों में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है और अभी इसका ताजा उदाहरण एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन है. जैस्मिन ने भी अपनी आंखों में रंगीन कॉन्टैक्ट लेंस लगाया था जिसकी वजह से उनकी आंखों के कॉर्निया डैमेज हो गए और उन्हें देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. तो आईए जानते हैं विस्तार से कि कलर आई लेंस से क्या-क्या खतरा हो सकता है
हमारी आंख काफी सेंसिटिव होती है. आमतौर पर आंख में लेंस लगाने के बाद लोगों को थोड़ा सा uneasy फील होता है. इसीलिए लेंस खरीदते वक्त या लगाते वक्त आप सबसे पहले उसकी क्वालिटी पर ध्यान दें. कई बार अच्छी क्वालिटी की लैंसेज रहने के बाद भी लोगों को आंखों में जलन, लालिमा, खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
कई बार लेंस लगाने के बाद आंखों में बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन का भी खतरा होता है. अगर लेंस आपकी आंखों में सही से फिक्स नहीं हुआ तो इससे कई बार संक्रमण का खतरा बन जाता है.
वहीं अगर आप लंबे समय तक के लिए लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी दृष्टि पर भी असर पड़ता है. लेंस लगाने के बाद आई में ड्राइनेस और धुंधलापन हो जाता है.
अगर आप डेली बेसिस पर लेंस लगाते हैं तो इससे आपके कॉर्निया पर भी चोट लग सकती है जिससे कॉर्नियल अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती है और आपकी आंखों की रोशनी आप हमेशा के लिए खो सकते हैं. इसीलिए लेंस के खरीदने से पहले हमेशा उसकी क्वालिटी पर ध्यान दें.
लेंस लगाते वक्त सफाई का रखें ध्यान
वही लेंस लगाते वक्त हाथ को अच्छे से साफ करके या आप जिस इक्विपमेंट से आप लेंस को लगाते हैं ध्यान रखें कि वह अच्छी तरीके से साफ हो.
रात को सोते वक्त जरूर उतार लें लेंस
कॉन्टैक्ट लेंस यूज करने वाले अधिकांश लोग यह गलती करते हैं कि वह लेंस को लगाकर ही ही सो जाते हैं. जिसके कारण आंखों में आक्सीजन की कम मात्रा पहुंचती है और इससे संक्रमण का खतरा हो जाता है.इसलिए सोते समय लेंस को निकाल कर ही सोएं.