टीएनपी डेस्क(DESK):इस साल सावन में अधिक मास लगा है. जिसको आप मलमास के नाम से भी जानते हैं. मलमास 18 जुलाई को शुरू हुआ था, जो 16 अगस्त को समाप्त होने वाला है. इस साल के मलमास को विशेष माना जा रहा है, क्योंकि 19 साल बाद ऐसा शुभ संयोग बना है, कि सावन के महीने में मलमास आया पड़ा. वहीं धर्मालंबियो की माने, तो यदि आप मलमास खत्म होने से पहले यानी 16 अगस्त से पहले आप कुछ घरेलू उपाय करते हैं, तो आपके घर धन्य धन की वर्षा होगी और मां लक्ष्मी हमेशा आपके घर में वास करेंगी.
अधिक मास में करें यह उपाय माता लक्ष्मी बरसाएंगी धन
आपको बता दें कि मलमास और अधिकमास में पूज- पाठ का विशेष महत्व बताया गया है.इस महीने में यदि आप भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं, हमेशा आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे. तो चलिए आज हम बात करते हैं कुछ ऐसे उपायों की जिसको करके आप माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को खुश कर सकते हैं.
11 कन्याओं को कराएं भोजन
इसमें सबसे पहले घर के मंदिर में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के मूर्ति के आगे घी का दिया जलाना है और 11 कन्याओं को भोजन कराना हैं, ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती है, और उनकी विशेष कृपा सालों पर बनी आपके ऊपर बनी रहती है.
घर के बाहर जलाएं घी का दिया
वहीं मलमास में यदि आप घर के दरवाजे के बाहर दिया जलाते हैं, तो माता लक्ष्मी आपके घर में आती हैं, और सुख समृद्धि से आपका घर हमेशा भरा रहता है. उनकी विशेष कृपा भी आपको मिलती है.
तांबे के लोटे से माता तुलसी पर करें जलार्पण
इसके साथ ही सुबह के समय उठकर स्नान आदि करने के बाद यदि आप माता तुलसी पर तांबे के लोटे से जलार्पण करते हैं, तो भगवान श्री हरि विष्णु आप पर प्रसन्न होते हैं और आपको विशेष आशीर्वाद देते हैं.
दक्षिणावर्ती शंख से करें भगवान विष्णु को जलाभिषेक
आपको बताएं कि अधिकमास के दौरान यदि आप दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु को जलाभिषेक करते हैं, तो भगवान श्री हरि विष्णु माता लक्ष्मी के साथ आपके घर में निवास करते हैं.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी