टीएनपीडेस्क(TNPDESK): दशहरा को बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है, पौराणिक कथाओं के अनुसार मां दुर्गा ने इस दिन महिषासुर राक्षस का वध किया था. वहीं भगवान राम ने भी रावण का इसी दिन अंत किया था. जिसके बाद इसी आधार पर हर साल विजय दशमी में रावण को जलाकर बुराई को ख़त्म किया जाता हैं. इस साल दशहरा 12 अक्टूबर को है, हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार विजय दशमी को मांगलिक कार्य करना शुभ माना जाता है. साथ ही अगर आप इस दिन कुछ खास उपाय करते हैं तो आपके जीवन में खुशहाली सुख समृद्धि सदैव बनी रहेंगी.
झाडू का दान
दशहरा के दिन झाडू का दान करना शुभ माना जाता है, इसके साथ ही इस दिन अपराजिता की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है.
पेड़ के नीचे जलाएं दीपक
मान्यता है कि विजयादशमी के दिन शमी के पेड़ के निचे दीपक जलाने से रुके काम होने शुरू हो जाते हैं और जीवन में आपको सफलता प्राप्त होगी.
सुंदरकांड का करें पाठ
विजयादशमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करना अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन ऐसा करने से जीवन में मुश्किल बाधाएं ख़त्म हो जाती है और सकारात्मक उर्जा आती है.
नीलकंठ पक्षी का दर्शन
प्राचीन समय से मान्यता चलती आ रही है कि दशहरा के दिन अगर आप नीलकंठ पक्षी का दर्शन कर लेते हैं, तो यह अत्यंत शुभ होता है. इस दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन से ही जीवन में खुशहाली आती है.