टीएनपी डेस्क: शारदीय नवरात्रि का आज आखिरी दिन है. आज नवरात्रि का नौवां दिन ‘महानवमी’ है. ‘महानवमी’ देवी सिद्धिदात्री को समर्पित है. वहीं, कल 12 अक्टूबर को विजयादशमी मनाया जाएगा. दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. दशहरे के दिन शस्त्र पूजा और शमी की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन की जाने वाली पूजा या फिर घर की सुख-शांति के लिए किये गए उपाय बड़े ही लाभदायक साबित होते हैं. ऐसे में अगर आप भी पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं या घर में सुख-शांति का अभाव है तो दशहरे के दिन ये उपाय कर लें. आपकी सारी मुसीबतें दूर हो जाएंगी.
शमी की पूजा
घर में अगर धन और वैभव में वृद्धि नहीं हो रही है तो दशहरे पर शमी वृक्ष की पूजा करें. दशहरे के दिन शमी वृक्ष की पूजा करने का विशेष महत्व है. पुराणों में बताया गया है कि, श्री राम ने रावण से युद्ध करने से पहले शमी वृक्ष की पूजा की थी. ऐसे में दशहरे के दिन शमी वृक्ष पर गंगाजल अर्पित कर तिलक चढ़ा वृक्ष के नीचे दीपक जला कर रखने से घर में धन और वैभव की वृद्धि होती है.
अपराजिता के फूल के उपाय
अगर आप अपनी आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते हैं अपराजिता के फूल बड़े काम के हैं. दशहरे के दिन पूजा में अपराजिता के फूल से किये गए उपाय आपके कई समस्याओं को दूर कर सकता है. इसके लिए आप अपने घर के मुख्य द्वार पर ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में पानी से भरे हुए एक बर्तन में कुछ अपराजिता के फूल डाल कर रख दें. इस उपाय से आपकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और घर में सुख-समृद्धि के आने के रास्ते खुल जाएंगे.
झाड़ू का करें दान
वहीं, पैसों की तंगी को दूर करने के लिए दशहरे पर किसी भी मंदिर में मां लक्ष्मी का ध्यान कर झाड़ू का दान कर दें. झाड़ू का दान कर ने से घर में होने वाली आर्थिक परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. लेकिन ध्यान रखें कि ये उपाय आप संध्या के समय में करें.
पीले वस्त्र में नारियल करें अर्पित
अगर आपके व्यवसाय में तरक्की और उन्नति नहीं हो रही है तो इसके लिए दशहरे पर राम मंदिर में पीले रंग के वस्त्र में एक नारियल लपेट कर अर्पित कर दें. ऐसा करने se आपका व्यवसाय अच्छा चलेगा और तरक्की भी होगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी विभिन्न माध्यमों से ली गई है. किसी भी उपाय को करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.