टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज 22 जुलाई से सावन के पावन महीने की शुरूआत हो चुकी है. आज से ही भोले बाबा के भक्त उनकी भक्ति में रम चुके हैं. कोई कावड़ लेकर बाबा धाम की ओर आगे बढ़ रहा है तो कोई अपने घर के पास शिवालयों में ही बाबा भोलेनाथ को जलार्पण कर रहा हैं. सभी अपनी क्षमता के अनुरूप अपनी भक्ति भाव दिखा रहे हैं.
सावन में भूलकर भी ना करें ये काम
सावन का पूरा महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. पूरे महीने भक्त बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करते हैं तो वहीं तरह-तरह के उपाय भी करते हैं,लेकिन इस महीने में कुछ ऐसे भी काम होते है जिसे भूलकर भी नहीं करना चाहिए. अगर गलती से भी किसी ने यह काम कर दिया तो भगवान भोलेनाथ उससे नाराज हो जाते हैं. आज हम इस आर्टिकल में ऐसे चार काम बतानेवाले हैं, जिसे सावन के महीने में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए
सावन के पूरे महीने में पूजा पाठ करना चाहिए. वहीं इस महीने में पूजा करने से भगवान भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और फल देते हैं. इस महीने में भूलकर भी किसी को मांसाहारी भोजन या मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पूरे महीने में किए हुए पूजा का फल नहीं मिलता है. इस महीने में कुछ लोग लहसुन प्याज भी नहीं खाते है.
भूलकर दूध नहीं पीना चाहिए
भगवान भोलेनाथ पर दूध अर्पित किया जाता है, शिवलिंग पर लोग दूध चढ़ाते हैं. इसलिए इस महीने में भूलकर दूध भी नहीं पीना चाहिए.
किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए
वहीं ज्योतिषों की मानें तो सावन के महीने में किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए, यानी किसी को भी हीन भावना से नहीं देखना चाहिए,और गाली भी नहीं देना चाहिए.
शरीर पर तेल नहींं लगाना चाहिए
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के पूरे महीने में किसी व्यक्ति को शरीर पर तेल भी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इस महीने में तेल का दान करना चाहिए.