रांची(RANCHI): अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और आपने अब तक अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो फिर जल्दी करा लें. वरना आपको अप्रैल से राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने की अंतिम तीथी 31 मार्च तक की है. ऐसे में 31 मार्च तक राशनकार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाने से आपका नाम राशन कार्ड से कट भी सकता है.
वहीं, सभी के राशन कार्ड की ई-केवाईसी हो सके इसके लिए 27 मार्च तक के लिए ई-केवाईसी सप्ताह का आयोजन किया गया है. जिसके तहत पीडीएस डीलर्स कार्डधारियों के घर-घर जाकर उनके राशन कार्ड का ई-केवाईसी करवायेंगे. ऐसे में इस दौरान अगर किन्हीं कारणों से आपके राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं हो पाता है तो फिर टेंशन की कोई बात नहीं है. आप अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी खुद से घर में ही ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 2 एप्स डाउनलोड करने होंगे और कुछ ही मिनटों में आपके राशन कार्ड का ई-केवाईसी हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी प्रक्रिया.
इन तरीकों से ऑनलाइन करें ई-केवाईसी
मेरा ई-केवाईसी (Mera eKYC)
- मेरा ई-केवाईसी (Mera eKYC) एप्प से राशन कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए पहले आप इस एप्प को डाउनलोड कर लें. फिर अपने राज्य का चयन कर लें. जिसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे भर दें.
- जानकारी भरने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. जिसे भरने के बाद सत्यापन का ऑप्शन आएगा. आपको आधार कार्ड और बायोमेट्रिक्स प्रमाणित करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
- आधार कार्ड और बायोमेट्रिक्स सत्यापन के लिए आपको अपने आधार कार्ड की फोटो आधारफेसआरडी एप्प से लेकर अपलोड करनी होगी.
- फोटो अपलोड होते ही आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
मेरा राशन (Mera Ration 2.0) एप्प
- पहले मेरा राशन (Mera Ration 2.0) एप्प डाउनलोड कर लें.
- इसके बाद एप्प में लॉगिन कर अपनी जानकारी भर दें.
- लॉगिन करने के बाद राशन कार्ड का ई-केवाईसी का ऑप्शन का चयन करें.
- फिर आधार नंबर जोड़कर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
आधिकारिक वेबसाइट
- राशन कार्ड की ई-केवाईसी के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर भी जा सकते हैं.
- इसके लिए पहले वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य का चयन कर लें.
- फिर अपने राशन कार्ड और आधार नंबर को दर्ज कर दें.
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
- आपकी राशन कार्ड की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें.