पटना(PATNA)- तमिलनाडु में कथित रुप से बिहार और दूसरे हिंदी भाषा-भाषी प्रवासी मजदूरों के साथ हिंसा और मारपीट की खबरों के बीच डीएमके के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री टीआर बालू मुख्यंमत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पटना पहुंचे.
सोशल मीडिया में चल रही खबरों का खंडन
बताया जा रह है कि सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उन्होंने ने तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया, साथ ही सोशल मीडिया में चलाई जा रही सभी खबरों का खंडन किया.
तमिलनाडु की सरकार पहले ही इन खबरों को अफवाह बता चुकी है
हालांकि इसके पहले ही तमिलनाडु की सरकार इन खबरों को झूठा करार दे चुकी है, साथ ही सरकार के द्वारा सोशल मीडिया पर फेक वीडियो डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा प्रवक्ता और कुछ पत्रकारों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
अपने अधिकारियों को तमिलनाडु भेज चुकी है नीतीश सरकार
इस खबर को सामने आने के बाद नीतीश सरकार ने भी अपने आला अधिकारियों की टीम को तमिलनाडु भेजा है, ये अधिकारी वहां प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत कर उनका हाल जान रहे हैं, अब तक की जानकारियों के अनुसार अधिकारियों को इस प्रकार की हिंसा और मारपीट की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
तेजस्वी यादव से भी मिलने की थी योजना
इस बीच टीआर बालू ने सीएम नीतीश कुमार के साथ मिलकर सभी प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा का आश्वासन भी दिया है, टीआर बालू की कोशिश उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी मिलने की थी, लेकिन, दिल्ली में लालू यादव से पूछताछ को देखते हुए तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ दिल्ली निकल चुके थें.