टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-सर्बिया का नोवाक जोकोविच इस बार के यूएस ओपन के ताज पहन लिया है. सर्बिया के इस खिलाड़ी ने चढ़ती उम्र के बावजूद कोर्ट पर अपनी फुर्ती से प्रतिद्वंद्वी प्लेयर्स को पटखनी देते रहे. आखिरकार साल के आखिरी ग्रैड स्लेम यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में रूस के डेनियल मेदवेदेव को शिकस्त देकर अपनी जिंदगी का 24 वां ग्रैड स्लैम खिताब जीत लिया . अभी तक किसी पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने इतने ग्रैड स्लेम खिताब अपनी झोली में नहीं डाले हैं. जोकोविच के करियर का ये चौथा यूएस ओपन टाइटल भी था . इससे पहले सर्बियाई के इस स्टार प्लेयर ने 2011, 2015 और 2018 में US ओपन खिताब पर कब्जा किया था. इतना ही नहीं कोर्ट पर अपने अनोखे अंदाज के चलते भी सुर्खियों बटोरने वाले जोकोविच रिकॉर्ड 36वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई. टेनिस के प्रति उनका लगाव औऱ कोर्ट में खेल के प्रति दिल्लगी ही है कि वे 24 टाइटल अपने नाम कर चुके हैं, जो की अदभुत, अविश्वसनिय और अक्लपनीय हैं.
खिताबी जंग में रुसी खिलाड़ी को हराया
न्यूयॉर्क के मार्गरेट कोर्ट में खेले गए आखिरी दो के इस मैच में , जोकोविक ने डेनियल मेदवेदेव को कांटे भरे मुकाबले में 6-3, 7-6, 6-3 से हराया. 36 साल के जोकोविच ने पहला सेट 6-3 से आसानी से जीत लिया था.दूसरे सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जोकोविच ने दूसरा सेट भी 7-6 से अपने नाम किया. इसके बाद जोकोविच के खेल के सामने रुसी प्लेयर नहीं ठहर पाये, तीसरा सेट नोवाक ने 6-3 से आसानी से जीत दर्ज कर खिताब पर अपने नाम की इबारत लिख डाली. इससे पहले इन दोनों प्लेयर्स के बीच 2021 में US ओपन के फाइनल में मुकाबला हुआ था. जिसमे जोकोवीच रुसी खिलाड़ी मेदवेदेव के खिलाफ हार गये थे. इस जीत के बाद उन्होंने उस पराजय का बदला भी ले लिया.
जोकोविच का बेमिसाल रिकॉर्ड
जोकोविच ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंग्लस) जीतने के मामले में अमेरिका की सेरेना विलियम्स थी, जिसने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. वैसे मार्गरेट कोर्ट भी कुल 24 ग्रैंड स्लैम जीती हैं, लेकिन उनमें से 13 टाइटल ओपन एरा से पहले अपने नाम की थीं।
क्या है ओपन एरा ?
ददरअसल, टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है. ओपन एरा में अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने 23, स्पेनिस स्टार रफेल नडाल 22, जर्मनी की स्टेफी ग्राफ 22 और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर 20 बार ग्रैड स्लैम खिताब जीत चुके हैं.
कोको गॉफ ने जीता महिला सिंग्लस का खिताब
अमेरिकी की युवा टेनिस सनसनी कोको गॉफ ने शनिवार को US ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया. फाइनल में बेलारूस की एरिना सबालेंका को कोको ने हराया .19 साल की गॉफ के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी रहा. तीन सेटो तक चले जोरदार मुकाबले में कोको ने पहला सेट गंवा दिया था, इसके बाद लगातार दो सेट जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. तीन सेटो तक चले इस मुकाबले को कोको गॉफ ने 2-6, 6-3, 6-2 से अपने नाम किया.