टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दहेज लेना या देना एक कानूनन अपराध है. मगर इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं जो दहेज लेने और देने की हरकतों से बाज नहीं आ रहे. आए दिन ऐसे कई मामले सामने आए है जिसमें कई बेटियां दहेज लोभियों के शिकंजे में बुरी तरह फसी है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. जहां एक दहेज लोभी ने निकाह के 2 घंटे बाद ही तलाक दे दिया. दुल्हन के घर वालों के तरफ से कार न मिलने पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया.
मंडप से उठ वापस चला गया दूल्हा
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि एक परिवार ने शादी इसलिए टूटी कि दहेज में उन्हें कार नहीं मिला था. लड़के ने लड़की से निकाह किया और उसके 2 घंटे बाद ही तलाक दे दिया. मिली जानकारी के अनुसार दूल्हा निकाह के मंडप से उठ गया और बरात वापस लेकर चला गया. जिसे लेकर अब परिवार वालों ने लड़के वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. दुल्हन के भाई ने थाना ताजगंज में यह मुकदमा दर्ज कराया है.
परिवार वालों में मचा हड़कंप
इस मुकदमे में दुल्हन के पति आसिफ,सास, ससुर, देवर और ननद सहित परिवार के कुछ अन्य सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. इस मामले के बाद अब परिवार वालों में हड़कंप मच गया है. अचानक ऐसे शादी टूटने पर दुल्हन के परिवार वाले काफी चिंता में है. वहीं पुलिस ने इस मामले में बताया कि वह फिलहाल इसकी जांच कर रही है.
3 साल तक की होती है सजा
शादी में दहेज लेने और देने की प्रथा को खत्म करने के लिए भारत में कुछ सख्त कानून बनाए गए हैं. जिसके तहत यदि आप दहेज लेते हैं तो आपपर कार्रवाई की जाएगी. इसमें कुछ कानून लाए गए जैसे दहेज निषेध अधिनियम या डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट. यदि कोई परिवार दहेज को लेकर केस कर दे तो पति के अलावा उसके परिवार वालों पर भी एक्शन लिया जा सकता है. साथ ही 3 साल की सजा सुनाई जा सकती है.