रांची(RANCHI): झारखंड में सभी सामाजिक समूहों के लिए जिलास्तरीय आरक्षण का रोस्टर जारी किया गया है, जारी रोस्टर के अनुसार राज्य के हर जिले में आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के लिए 10 फीसदी आरक्षण प्रदान किया गया है.
लेकिन ओबीसी आरक्षण में विस्तार के दावे की बीच सरकार ने राज्य के पांच जिलों में पिछड़ी जातियों के लिए शून्य फीसदी आरक्षण का रोस्टर जारी कर दिया है, अब इस रोस्टर को जारी होने के साथ ही एक नया विवाद सामने आते दिख रहा है.
राज्य के पांच जिलों में पिछड़ी जातियों के लिए शुन्य फीसदी आरक्षण ने भाजपा को हेमंत सरकार को घेरने का एक और मौका प्रदान कर दिया है. विधान सभा के अन्दर इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक नीलकंड मुंडा ने सत्ता पक्ष से कई सवाल खड़े किये हैं, उनका सवाल था कि क्या खूंटी, सिमडेगा सहित इन पांच जिलों में पिछड़ों की आबादी शुन्य है. यदि नहीं तो इन पांच जिलों में पिछड़े वर्ग का आरक्षण शुन्य करने का आधार क्या है.
यहां बता दें राज्य स्तर पर ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था तो पहले से थी, परन्तु अब इसे जिलावार आरक्षण रोस्टर का हिस्सा बना दिया गया है, लेकिन पांच जिलों में ओबीसी के लिए शुन्य आरक्षण के कारण एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
जानिए किस जिले में कितना आरक्षण
लातेहार-एसटी-29प्रतिशत,एससी- 21 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग– 0 ईडब्ल्यूएस– 10 लोहरदगा/गुमला एसटी- 47 प्रतिशत, एससी - 03 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा– 0,ईडब्ल्यूएस– 10 सिमडेगा, एसटी - 43 प्रतिशत, एससी - 07 प्रतिशत, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 0, ईडब्ल्यूएस– 10, पश्चिमी सिंहभूम-एसटी -46 प्रतिशत, एससी - 04 प्रतिशत,पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 0, ईडब्ल्यूएस– 10, दुमका- एसटी -45 प्रतिशत, एससी - 05 प्रतिशत, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग– 0, ईडब्ल्यूएस–10, रांची-एसटी -37 प्रतिशत,एससी - 05 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 03, अत्यंत पिछड़ा– 05 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस– 10, खूंटी, एसटी -45 प्रतिशत,एससी-05 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग– 0,अत्यंत पिछड़ा–0प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस–10,हजारीबाग,एसटी -04 प्रतिशत,एससी - 21 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 11,अत्यंत पिछड़ा– 14 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,रामगढ़,एसटी -20 प्रतिशत,एससी - 11 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 8,अत्यंत पिछड़ा– 11 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,साहिबगंज, पाकुड़, सरायकेला खरसावां,एसटी -38 प्रतिशत,एससी - 05 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 03,अत्यंत पिछड़ा– 04 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10पूर्वी सिंहभूम-एसटी -28 प्रतिशत,एससी - 04 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 08,अत्यंत पिछड़ा– 10 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,देवघर,एसटी -12 प्रतिशत,एससी - 12 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 11,अत्यंत पिछड़ा– 15 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,गोड्डा,एसटी -25 प्रतिशत,एससी - 08 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 07,अत्यंत पिछड़ा– 10 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,जामताड़ा,एसटी -32 प्रतिशत,एससी - 09 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 04,अत्यंत पिछड़ा– 05 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,पलामू,एसटी -08 प्रतिशत,एससी - 27 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 06,अत्यंत पिछड़ा– 09 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,गढ़वा,एसटी -15 प्रतिशत,एससी - 23 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 05,अत्यंत पिछड़ा– 07 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,कोडरमा, चतरा,एसटी -08 प्रतिशत,एससी - 18 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 10,अत्यंत पिछड़ा– 14 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,गिरिडीह, बोकारो,एसटी -12 प्रतिशत,एससी - 13 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 11,अत्यंत पिछड़ा– 14 प्रतिशत,ईडब्ल्यूएस– 10,धनबाद,एसटी -08 प्रतिशत,एससी - 15 प्रतिशत,पिछड़ा वर्ग – 12,अत्यंत पिछड़ा– 15 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस– 10