Patna- 23 जून को विपक्षी दलों की पटना में प्रस्तावित बैठक की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. विपक्षी दलों के सुरमाओं के साथ राहुल गांधी का पटना आगवन होना है, राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार खुद ही घुम-घुम कर सभी तैयारियों का मुआयना कर रहे हैं, अधिकारियों को मेजबानी में कोई कमी ना रह जाय, इसकी सख्त हिदायत दी जा रही है.
राहुल गांधी के लिए विशेष मेनू
राहुल गांधी के आगवन को देखते हुए मेनू की विशेष व्यवस्था की गयी है, मेनू में बिहार का चर्चित लिट्टी चोखा के साथ ही सिलाव का खाजा, मनेर का लड्डू भी शामिल है. दावा किया जा रहा है कि विपक्षी एकता की चिरप्रतिक्षित इबारत को लिखने के पहले राहुल गांधी इन व्यंजनों का जायका लेंगे.
शरबत और छाछ की भी व्यवस्था
खबर है कि राहुल गांधी पटना की इस गर्मी में लिट्टी चोखा के साथ ही बिहारी शरबत और छाछ का आनन्द लेंगे. इसके साथ ही साउथ इंडियन और पंजाबी तड़के की भी व्यवस्था है. इन सारे आइटमों को तैयार करने की जिम्मेवारी पटना के एक बड़े होटल पर सौंपी गयी है.
कहां ठहरेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी के ठहरने के लिए पहले सदाकत आश्रम में व्यवस्था की गयी थी, लेकिन उस दिन राहुल गांधी का सदाकत आश्रम में भी एक कार्यक्रम है, दावा किया जाता है कि उनसे मिलने वालों की काफी बड़ी भीड़ वहां जुट सकती है, जिसके कारण उनके लिए पटना के एक बड़े होटल में व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कई नेताओं को राजकीय अतिथि का दर्जा प्रदान किया है, इस प्रकार कई नेता राजकीय अतिथिशाल में भी ठहरेंगे.
संवाद कक्ष में आयोजित होगी बैठक
ध्यान रहे कि पहले इस बैठक का आयोजन ज्ञान भवन में होना था, लेकिन अब इसे मुख्यमंत्री आवास स्थित संवाद कक्ष में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है.