टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर को कौन नहीं जानता है. आज तक करण जौहर ने कई हिट फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है, करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के ऑनर भी है. जो कई सेलिब्रेटी के बच्चों को बड़े पर्दे पर लॉन्च कर बड़ा स्टार बना चुके है. जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है. आज करण जौहर के पास सब कुछ है, लेकिन फिर भी करण जौहर के दिल में एक बड़ा दुख है, जिसका खुलासा उन्होनें किया है.
करण जौहर ने पिता को लेकर किया बड़ा खुलासा
करण जौहर पर लोग नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाते है, क्योंकि वो बड़े स्टार्स के बच्चों को मौका देते है, लेकिन करण जौहर ने अपने पिता के साथ बॉलीवुड में हुए भेदभाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है, और उस पर अफसोस भी जाहिर किया है. आपको बताये कि करण जौहर जाकिर खान के शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जहां उन्होने अपने पिता यश जौहर के स्ट्रगल को उजागर करते हुए कई बड़े खुलासे किये है.
पापा के साथ बॉलीवुड में होता था भेदभाव-करण जौहर
करण जौहर ने कहा कि मेरे पिता के साथ बॉलीवुड में काफी भेदभाव किया जाता था, मेरे पिता प्रोड्यूसर कंट्रोलर थे, उन्होने अपने करियर में कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन उनकी फिल्में नहीं चली, लेकिन जैसी ही दोस्ताना फिल्म रिलीज हुई ऐसा लगा मानों कमाल हो गया, लेकिन फिर भी पिता जी को उतना सम्मान नहीं मिला. करण जौहर ने कहा कि जब पापा की फिल्में नहीं चलती थी, तो उनके पिता के साथ हीन जैसा व्यवहार किया जाता था, और ऐसा जताया जाता था कि फिल्म नहीं चलने की वजह वहीं हो. यहां तक की फिल्मों के प्रीमियर में बुलाकर उन्हें बैठने के लिए सबसे खराब सीट दी जाती थी. आज धर्मा प्रोडक्शन जिस मुकाम पर है मेरे पिता होते, तो बहुत खुश होते.