टीएनपी डेस्क (TNP DESK): नए साल में दुनिया झूम रही है लेकिन कोलकाता में इस नए साल में एक नए तरह के विवाद ने अपना पैर जमा लिया है. दरअसल नए साल में जश्न के लिए कोलकाता के इको पार्क में अरिजीत सिंह का होनेवाला शो रद्द हो गया है. जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह के शो रद्द होने को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया था कि 'अरिजीत ने हाल ही में कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में पॉपुलर सॉन्ग 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाना गाया था, जिसकी कीमत अब उन्हें चुकानी पड़ रही है. ' बता दें भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान अरिजीत सिंह ने मंच पर सीएम ममता बनर्जी के सामने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' का गाना 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था. इसी वजह से पश्चिम बंगाल सरकार की संस्था HIDCO ने इको पार्क में अरिजीत सिंह का शो रद्द कर दिया है.
अरिजीत के प्रशंसक हुए निराश
बता दें कोलकाता के इको पार्क में यह शो आयोजित किया जाना था. इको पार्क कोलकाता के बड़े टूररिस्ट स्पॉट में से एक है. इकोपार्क हिडको संस्था के अंदर आता है. वहीं इस शो को लेकर पूरे कोलकाता में धूम मच गई थी. सभी सोशल साइट्स पर अरिजीत सिंह के शो का प्रचार चल रहा था. यहां तक कि लाखों की संख्या में प्रशंसकों के शो में शामिल होने की उम्मीद जताई गई थी. लेकिन ऐन वक्त पर यह शो कैंसिल हो गया. इससे जहां एक ओर अरिजीत के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है वहीं बीजेपी इसे सियासी कदम बता रही. बीजेपी का दावा है कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'गेरुआ' गाना गाने के लिए सिंगर को कीमत यह चुकानी पड़ी हैं. कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ये अनुरोध पर की आप अपनी पसंद का कोई गीत गाईए इस पर गायक अरिजीत सिंह ने लोकप्रिय गीत 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाना गाया था.
बीजेपी ने लगाया असहिष्णुता का आरोप
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे लेकर ट्वीट किया है. अमित मालवीय ने कहा है कि अरिजीत सिंह का शो KIFF उद्घाटन में 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' के प्रदर्शन के कारण रद्द कर दिया गया था. ट्वीट में कहा, 'बच्चन सर उस समय सही थे जब उन्होंने कोलकाता फिल्म महोत्सव में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात की थी. ' पश्चिम बंगाल बीजेपी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रनील खान ने भी इको पार्क में अरिजीत सिंह के शो को रद्द करने के लिए टीएमसी सरकार की आलोचना की. खान ने कहा, 'अरिजीत सिंह का इको पार्क में शो पश्चिम बंगाल सरकार की संस्था हिडको द्वारा क्यों रद्द कर दिया गया है? केआईएफएफ में 'महामहिम' के सामने अरिजीत द्वारा 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गुनगुनाने का नतीजा है? यह राज्य में असहिष्णुता की कहानी है. ' बता दें कोलकाता में बीते 15 दिसबंर को 28वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, अभिनेता अमिताभ बच्चन , जया बच्चन, शाहरुख खान , रानी मुखर्जी समेत कई दिग्गज शामिल हुए थे.
G-20 के कारण रद्द हुआ प्रोग्राम : मेयर
जबकि राज्य के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने इसके पीछे कुछ और ही कारण बताया है. उन्होंने कहा कि 'प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के कार्यक्रम को रद्द करने के पीछे कारण गाने के बोल नहीं बल्कि G-20 प्रोग्राम है, जिसकी तारीखें सिंगर के प्रोग्राम से क्लैश हो रही थी, जिसे कि रद्द नहीं किया जा सकता था इसलिए गायक का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है. 'उन्होंने बताया 'दो प्रोग्राम का क्लैश ना हो और कानून व्यवस्था बनी रहे' सलिए ये कदम उठाया गया. उन्होंने बताया कि 'G-20 प्रोग्राम इको पार्क के ठीक सामने वाले कन्वेंशन हॉल में होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के कई वरिष्ठ लोग शामिल होने वाले हैं, ऐसे में दो प्रोग्राम का क्लैश ना हो और कानून व्यवस्था बनी रहे इसलिए हमें सिंगर का प्रोग्राम रद्द करना पड़ा है, इसका किसी विशेष गाने से कोई लेना-देना नहीं है. ''