टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (Captain Cool Mahendra Singh Dhoni) चाहे क्रिकेट से भले ही रिटायर हो गए हो, लेकिन उनके फैंस के बीच उनके लिए दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है. उनके लकी नंबर का आज भी उतना की क्रेज है जैसे फील्ड पर धोनी ने दो-तीन छक्के लगा दिए हो. आलम तो यह है कि उनके लकी नंबर (Lucky Number) की गाड़ी का नंबर प्लेट पाने के लिए लोग मनचाहा कीमत भी दे रहें है. वैसे देश में VIP नंबरों का क्रेज काफी पुराना है. लेकिन सोशल मीडिया के आने से लोग अब VIP नंबर पाने के लिए हजारों-लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. जी हां, आज लोग अपनी पसंदीदा कार खरीदने के बाद VIP नंबर भी खरीद रहे हैं. कुछ VIP नंबर इतने महंगे बिके हैं कि आप कहेंगे कि इतने में तो नई कार मिल सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन से नंबर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं.
आज हर व्यक्ति अपनी पसंदीदा कार खरीदने का सपना देखता है. लेकिन अब पसंदीदा कार के बाद लोग नंबरों पर भी लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. आपको बता दें कि परिवहन विभाग (Transport Department) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मार्च में 0001 नंबर की कार की नीलामी हुई थी और इसकी बोली 23.4 लाख रुपये तक पहुंच गई थी. अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि कार नंबरों का कितना क्रेज है. इतने पैसे में एक प्रीमियम SUV (Premium SUV) खरीदी जा सकती है.
इन नंबरों की सबसे ज्यादा लगी बोली
सबसे ज़्यादा कीमत वाले दूसरे कार नंबर की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 0009 नंबर रहा है. जून के महीने में इसकी बोली 11 लाख रुपये लगी थी. 0009 नंबर जासूस फिल्म जेम्स बॉन्ड (James Bond) की वजह से जाना जाता है. वहीं अगर बात की जाए ‘थाला’ यानी MS धोनी (MS Dhoni) की लकी नंबर की तो जनवरी में 0007 नंबर भी 5.1 लाख रुपये में बिका था. इसके इतनी ज़्यादा कीमत में बिकने की वजह यह है कि पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जर्सी नंबर भी 7 था. क्रिकेट प्रेमी इस नंबर के दीवाने हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 0001 नंबर की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये रखी गई थी, जो ई-नीलामी (E-Auction) के दौरान 23.4 लाख रुपये तक पहुंच गई, क्योंकि 0001 नंबर सबसे ज़्यादा मांग वाला नंबर था. रिपोर्ट के मुताबिक 1 लाख रुपये से ज़्यादा कीमत वाली नंबर प्लेट की हर महीने के पहले हफ़्ते में ई-नीलामी की जाती है.
जानें गाड़ियों के कौन से नंबर की होती है नीलामी
आपको बता दें कि 0002 से 0009 तक के लाइसेंस प्लेट नंबर (License Plate Number) की न्यूनतम शुरुआती कीमत (Starting price) 3 लाख रुपये है. इसी तरह 0010 से 0099, 1,000, 7777, 0786, 1111 और 9999 नंबरों की न्यूनतम कीमत (Minimum Price) 2 लाख रुपये और 0100, 0111, 0300, 0333 जैसे नंबरों की न्यूनतम कीमत 1 लाख रुपये है. हालांकि, मांग के आधार पर इन नंबरों की कीमत बढ़ाई भी जा सकती है.