TNP DESK- शादियों में आपने कई अनोखी रस्में और ड्रामा देखे होंगे, लेकिन इस दूल्हे ने जो किया, वह सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी का जबरा फैन निकले इस दूल्हे ने फेरों से ठीक पहले एक ऐसा ‘एग्रीमेंट’ रखा कि दुल्हन ही नहीं, बल्कि बारात के हर मेहमान की हंसी छूट गई.
एग्रीमेंट में क्या लिखा था?
मैं, ध्रुव मजेठिया, दूल्हा, यह घोषणा करता हूं कि अगर आशिमा मुझे भविष्य में MS धोनी, CSK और RCB के सभी मैच बिना किसी रोक-टोक के देखने की अनुमति देंगी, तो मैं खुशी-खुशी, पूरे मन से और बिना किसी बकवास के उनके साथ सात फेरे लूंगा.” जैसे ही आशिमा यह लाइनें पढ़ती हैं, मेहमान ज़ोर-ज़ोर से हंसते हैं और तालियां बजाने लगते हैं.
इस कॉन्ट्रैक्ट में आगे लिखा था कि यह समझौता 2 दिसंबर से कानूनी रूप से लागू हो जाएगा. ध्रुव ने मज़ाक में यह भी जोड़ दिया कि शादी के बाद अगर मैच देखने की अनुमति वापस ली गई, तो इसे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन माना जाएगा. इस एग्रीमेंट को सुनने के बाद शादी में पहुंचे मेहमानों की हंसी नहीं रुक रही थी.
ध्रुव मजेठिया ने वीडियो पोस्ट कर क्या लिखा
ध्रुव मजेठिया ने वीडियो पोस्ट कर लिखा सात फेरों से पहले कॉन्ट्रैक्ट !वो मुझे ज़िंदगी भर के लिए पा लेगी, और मुझे धोनी और CSK के मैच ज़िंदगी भर के लिए मिलेंगे. बढ़िया सौदा है ना?
मेहमानों ने दी प्रतिक्रिया
इस ‘धोनी एग्रीमेंट’ को सुनकर कोई अपना पेट पकड़कर हँस रहा था, तो कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा था.कुछ मेहमानों ने तो दूल्हे से कमेंट में पूछा “भैया, अगर अगले साल धोनी ही न खेले तो शादी रोक दोगे क्या?”
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अब यह पूरा मामला वायरल हो गया है. कई फैंस कह रहे हैं सही बात है, धोनी के मैच में कोई दखल नहीं देना चाहिए.जबकि कुछ ने लिखा भाभी जी को पहले ही पता चल गया कि असली सौतन कौन है—CSK!
